हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, शिमला में दिन के बाद अब रात का तापमान भी बढ़ा

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से मौसम ने करवट ली है.एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद बुधवार दोपहर बाद रोहतांग सहित कुल्लू-मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ. वहीं शिमला में दिन के बाद अब रात का तापमान भी बढ़ गया है. मंगलवार रात को शिमला में इस साल में सबसे अधिक सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज हुआ. धर्मशाला, सोलन, मंडी और सुंदरनगर में अभी भी रात का तापमान कम है. उधर, एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने फिर से करवट ली है. प्रदेश के मौसम खुलने के साथ इस साल में पहली बार बुधवार को केलांग का अधिकतम तापमान माइनस से बाहर आया. बुधवार को केलांग में अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज हुआ. ऊंचाई वाले क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में भी हल्का सुधार आया है.