सुप्रीम कोर्ट को फिर से आई ताजमहल की याद, योगी सरकार को लगाई फटकार

खबरें अभी तक। ताजमहल की चिंता फिर से सुप्रीम कोर्ट को सताने लगी है. कोर्ट ने ताजमहल के आसपास की गतिवधियों पर सवाल तो उठाए ही हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी फटकार लगाई है. कोर्ट विजन डॉक्यूमेंट दाखिल न करने से भी नाराज है.इस डॉक्यूमेंट में ताज को पर्यावरण से हो रहे नुकसान से बचाने के उपायों पर बात की जानी है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार से ताजमहल के आसपास रोपे गए पौधों की संख्‍या के साथ ही विजन डॉक्‍यूमेंट जमा करने के लिए कहा है.

इसके अलावा इलाके में चमड़े और कांच की बढ़ती फैक्‍ट्रियों पर भी जानकारी मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि ताजमहल को लेकर कोर्ट चिंतित है.सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा- ताज के आसपास होटल, फैक्ट्री इत्यादि की बाढ़ सी आ गई है. पेड़ काटे जा रहे हैं. इन सबका कोई कारण बता सकते हैं आप?सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक सरकार उनके समक्ष विजन डॉक्यूमेंट दायर नहीं करती, तब तक ताज के आस-पास किसी भी तरह के निर्माण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. चाहे आगरा वाटर सप्लाई की पाइपलाइन का ही मसला क्यों न हो. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि अगर पाइपलाइन बिछाने के लिए बहुत बड़ी मात्रा में पेड़ काटे जाते हैं और उनकी जगह पर नए पौधे लगाने के लिए जगह ही नहीं है. इसके लिए क्या कहना चाहेंगे आप?