कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

ख़बरें अभी तक। चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस को लेकर सभी देशों में सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। चीन से पिछले दिनों जो 85 लोग कुरुक्षेत्र जिले में वापस लौटे हैं। वह सभी स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर इन लोगों का हाल-चाल पूछ रही है और कहीं इनमें कोई वायरस के संदिग्ध लक्षण तो नहीं है कि जांच कर रही हैं।

वहीं डिप्टी सिविल सर्जन व जिला मलेरिया अधिकारी सुदेश सहोता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना वायरस को लेकर विभाग हाई अलर्ट पर है। हाल ही में जो 85 लोग चीन से वापस लौटे हैं। उन पर  नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर जा जाकर उनका हाल चाल पूछ रही है और पता कर रही है कि क्या इन में कहीं खांसी ,बुखार ,गला खराब के लक्षण तो नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले की किसी भी सीएचसी पीएचसी या एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वायरस से प्रभावित बीमारी से लड़ने के लिए सभी दवाएं व पूरी व्यवस्था की गई है। यही नही एलएनजेपी अस्पताल में अलग से एक आइसोलेशन वार्ड बनाने की बात भी सहोता ने की है।