देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये लीटर से नीचे

ख़बरें अभी तक । देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में छह पैसे जबकि डीजल में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. उधर, कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये लीटर से नीचे हो गया है.बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण कच्चे तेल की मांग घट सकती है, क्योंकि चीन कच्चे तेल का बड़ा आयातक है. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल का दाम चारों महानगरों में पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गया है.