मजबूती के साथ खुला आज का कारोबार, सेंसेक्स 163 अंक ऊपर

खबरें अभी तक।  देश शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 163.12 अंकों की मजबूती के साथ 34,245.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,501.45 पर कारोबार करते देखे गए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.4 अंकों की तेजी के साथ 34208.11 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.8 अंकों की मजबूती के साथ 10,518.50 पर खुला.

इससे पहले बुधवार को, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बीच बिकवाली के दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 113 अंक गिर कर 34,082.71 अंक पर बंद हुआ था.

उल्लेखनीय है कि मुद्रास्फीति की चिंता में भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर (रेपो रेट) को 6 प्रतिशत पर कायम रखा है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने राजकोषीय घाटे के जोखिमों को लेकर भी चिंता जताई.