अभय चौटाला ने साधा जजपा-भाजपा सरकार पर निशाना, कहा शिक्षको के पड़े हजारों पद खाली

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी की जो समस्या है वह पिछले 10 सालों से लगातार बढ़ रही है और अब पिछले 45 सालों में रोजगार देने का स्तर सबसे नीचे है। जहां युवाओं को उम्मीद थी कि नई सरकार बनने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा प्रदेश की गठबंधन सरकार में शामिल पार्टियों का आगाज था कि ‘रोजगार मेरा अधिकार अधिनियम’ बनाया जाएगा तथा हरियाणा प्रदेश में 75 प्रतिशत नौकरियों हरियावासियों के लिए आरक्षित की जाएंगी।
इनेलो नेता ने बताया कि आज भी सरकारी क्षेत्र में वर्तमान में जो पद विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं, उन पर भर्तियां नहीं की जा रही। शिक्षा विभाग में आज भी लगभग 30 हजार रिक्तियां हैं जिनमें से 12 हजार पीजीटी के पद खाली हैं जिससे एक तरफ शिक्षा के गुणात्मक सुधार के दावे की पोल खुलती है वहां एचस्टेट पास किए हुए लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।