बीजेपी में एक और खिलाड़ी की एंट्री, अब साइना नेहवाल ने थामा भाजपा का दामन

ख़बरें अभी तक। दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद ही करीब है। इसी बीच बीजेपी में बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त के बाद एक और खिलाड़ी की एंट्री हुई है। अब बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हाथ थाम लिया है। साइना नेहवाल ने आज अपनी बहन चंद्रांशु नेहवाल के साथ बीजेपी ज्वाईन की है।दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में साइना ने पार्टी की सदस्यता ली है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने साइना नेहवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि, ”मैं बहुत हार्ड वर्किंग हूं। मैं मोदी जी के साथ देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। मुझे राजनीति पसंद है। खेलो इंडिया से युवाओं को खेलने का मौका मिलता है। मोदी जी से मैं बहुत प्रेरित हूं। ”