किया क्यूवाईआई की टीजर इमेज जारी,जानिए कब होगी लॉन्च

खबरें अभी तक। किया मोटर्स ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी क्यूवाईआई की टीजर इमेज जारी की है। जी हां, कंपनी इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल ऑटो एक्सपो 2020  में पेश करने वाली है। बता दें कि किया मोटर्स की यह सेल्टोस और कार्निवल के बाद देश में तीसरी पेशकश होगी। अगर बात करें भारत कि तो इसे यहां अगस्त 2020 के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावना है।

वहीं किया क्यूवाईआई की फोटोज को देखें तो इसमें आगे की तरफ टाइगर नोज ग्रिल और स्पोर्टी बंपर दिया है। पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललैंप और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों में साइड स्कर्ट, व्हील और ग्रिल पर रेड हाइलाइटर नजर आ रहे हैं जिससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी सेल्टोस एसयूवी की तरह इसका भी जीटी-लाइन वेरिएंट पेश कर सकती है।

वहीं किया क्यूवाईआई बीएस6 नॉर्म्स दो वेरिएंट पेट्रोल और एक डीजल इंजन में मिलेगी। बता दें कि पेट्रोल वेरिएंट में हुंडई वेन्यू वाले इंजन दिए जा सकते हैं। वहीं हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। पहला इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही दूसरे इंजन की पावर 120 पीएस और टॉर्क 172 एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं डीजल वेरिएंट में किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जानें की संभावना है। सेल्टोस में यह इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद यह डीजल इंजन हुंडई वेन्यू में भी शामिल किया जाएगा।

बता दें कि किया मोटर्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग कार के इंटीरियर की झलक अभी नहीं दिखाई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस 5-सीटर कार का डैशबोर्ड हुंडई वेन्यू से अलग ही  होगा। वहीं इसमें वेन्यू की तरह यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जिंग, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जानें की संभावना है।

बता दें कि किया क्यूवाईआई का प्रोडक्शन मॉडल अगस्त 2020 के आसपास ही आएगा। भारत में किया क्यूवाईआई की प्राइस 7 लाख से 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। बाजार में कार की टक्कर मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन और अपकमिंग रेनो एचबीसी से होगा।