टाटा मोटर्स ने लॉन्च की ALTROZ कार, जानिए क्या है खास

ख़बरें अभी तक । टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार टाटा ALTROZ को लॉन्च कर दिया है. टाटा ALTROZ प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे सुरक्षा के लिहाज से पांच सितारा रेटिंग मिली हुई है. टाटा मोटर्स की दूसरी कार है जिससे सुरक्षा के लिए कितने स्टार मिले हैं इससे पहले नेक्सन को भी रेटिंग में फाइव स्टार मिले थे. टाटा मोटर्स सुरक्षा के लिए मिले इस खास स्टार से बेहद खुश है.यह रेटिंग सुरक्षा की वेटिंग देने वाली संस्था ग्लोबल एनसीपी ने दी है. जनवरी में ALTROZ को 5 स्टार रेटिंग मिली थी तब से इसका इंतजार किया जा रहा था जिसे आज टाटा मोटर्स में मुम्बई के बीकेसी में लांच किया. कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए और टॉप मॉडल की कीमत 9.39 लाख रुपए है.इस कार की बुकिंग की शुरुआत हो गयी है 21 हज़ार की कीमत से इसकी बुकिंग ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर हो रही है. कम्पनी ने एक साथ ALTROZ के कई सारे वेरिएंट बाजार में लांच किए है. ये कार पेट्रोल डीज़ल दोनों फ्यूल टाइप में उपलब्ध है टॉप वेरिएंट में कई वेरायटी के कलर उपलब्ध हैं जिसमे रेड और गोल्ड बेहद आकर्षक हैं.