मोदी कैबिनेट का फैसला, अब दमन दीव और दादर नागर हवेली की राजधानी होगी दमन

ख़बरें अभी तक । मोदी कैबिनेट की बैठक में आज अहम फैसला लिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र शासित दमन दीव और दादर नागर हवेली की राजधानी दमन होगी. बता दें कि पिछले दिनों ही दोनों केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर एक प्रदेश बना दिया था. इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने पिछड़ी जाति आयोग के कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है.दमन-दीव के विलय के बाद अब देश में आठ केंद्र शासित राज्य होंगे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के गठन के बाद देश में केंद्र शासित राज्यों की संख्या 9 हो गई थी. इस विलय के बाद एक संख्या घटकर अब आठ हो जाएगी.