अब ‘फर्जी अकाउंट्स’ पर घिरीं कांग्रेस की सोशल मीडिया चीफ, BJP ने जारी किया वीडियो

खबरें अभी तक। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना रम्या को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद रम्या अब अपने एक वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गई हैं.

दरअसल, बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमित मालवीय ने कर्नाटक कांग्रेस की नेता और कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदना रम्या के होने के दावा किया है. साथ ही उन पर सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स के जरिए मोदी सरकार के बारे में गलत जानकारी फैलाने की ट्रेनिंग देने का आरोप भी लगाया है.

इस वीडियो में रम्या एक वर्कशॉप को संबोधित करती दिखाई दे रही हैं. जिसमें वो फेक अकाउंट्स का जिक्र कर रही हैं. वीडियो के साथ अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ाने के असफल प्रयास के बाद, कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना रम्या कैमरे में पकड़ी गई. जहां वो कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए कई फेक अकाउंट्स बनाने के लिए कह रही हैं.