घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत

ख़बरें अभी तक। राजस्थान में घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया और इस हादसे में कार सवार 7 लोगों की जान चली गई। जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सालासर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हादसा चूरू में सालासर स्थित न्यामा गांव के पास नेशनल NH-58 पर हुआ। कार सवार सभी लोग सीकर के रोलसाहबसर से चूरू के सुजानगढ़ जा रहे थे।

इसी दौरान घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए भूसे से भरे 12 चक्के वाले ट्रक से टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार आठ लोगों में से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। सभी मृतकों की उम्र करीब 20 से 35 साल के बीच बतायी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।