किन्नौर में पानी की किल्लत, डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर लाना पड़ रहा पानी

ख़बरें अभी तक। जिला किन्नौर में बर्फबारी के  बाद भी लोगों का जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। जिला किन्नौर में इस समय पानी की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय रिकांग पिओ सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है। जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में ही लोगों को पीने के पानी को लाने के लिए प्राकृतिक स्त्रोतों में जाना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय रिकांग पिओ के होटल ढाबों मालिकों को पानी वाहन में लाना पड़ रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों को भी पीने के पानी के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल जाना पड़ रहा है। जिले में अत्यधिक ठंड होने के कारण पानी की पाइपलाइन जम चुकी है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आई पी एच विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है परंतु मौसम की खुलने के बाद भी अत्यधिक तापमान में गिरावट की वजह से पाइप लाइनें जम रही है। वहीं जिले के कई ग्रामीण इलाकों में भी पानी बिजली व सड़क मार्ग के बहाल नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।