31 वर्षीय विधवा बहू का विवाह करवाकर सास-ससुर ने कायम की मिसाल

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी बहू का विवाह करवाकर मिसाल पेश की है। महिला की सास संतोषी देवी और ससुर ब्रह्मदास ने अपनी 31 वर्षीय विधवा बहू का विवाह पूरे रीति-रिवाजों के साथ करवाया। जिसकी प्रशंसा हर कोई कर रहा है। सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव निवासी संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने डेढ़ वर्ष पहले एक हादसे में अपने नौजवान बेटे को खो दिया था। बेटे की मृत्यु के वक्त उसकी शादी को थोड़ा ही समय बीता था। तब से लेकर विधवा बहू जैसे-तैसे अकेलेपन में अपनी जिंदगी काट रही थी।

बुजुर्ग दंपति से अपनी बहू का यह अकेलापन देखा नहीं जा रहा था और उन्होंने ढेड वर्ष बाद बहू की शादी करवाने की सोची और हमीरपुर जिला के चबूतरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र फितूरी राम के साथ अपनी बहू का रिश्ता करवाया। आज शादी की तारीख तय की गई थी। दोनों बुजुर्ग दंपति ने अपने सगे संबंधियों के साथ घर पर बारात का स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करके उसका कन्यादान किया। इस बुजुर्ग दंपति के इस कार्य की पूरे इलाके में जमकर प्रशंसा की जा रही है।