फिलहाल खाली रहेगी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी, बजट सत्र में हो सकती है चर्चा

ख़बरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी अभी खाली रहेगी। इस पद पर बजट सत्र में ही नियुक्ति संभव है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह संकेत दिए। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्दी करने की बात की। सीएम बोले कि बजट सत्र या इस बीच भी हिमाचल में नए मंत्री बनाए जा सकते हैं।

सीएम ने कहा कि विधानसभा के नए अध्यक्ष की नियुक्ति बजट सत्र के दौरान हो सकती है। विशेष सत्र बुलाए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया उस वक्त हो सकती है, जब बजट सत्र हो। यह सत्र भी जल्द प्रस्तावित है। जरूरी लगा तो विशेष सत्र बुलाने पर भी विचार करेंगे।