मैथ्स के ट्रिक्स समझने है तो जरुर देखें इस अध्यापिका की वीडियो, अपने बच्चों को जरुर दिखाए ये वीडियो

ख़बरें अभी तक। सोशल मीडिया में इन दिनों एक अध्यापिका का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो वो बच्चों को मैथ्स के ट्रिक्स के बारें में बता रही है। अध्यापिका का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। जिसमें कई लोग कह रहे है काश हर प्राथमिक विद्यालयों में ऐसी शिक्षक होती।

बता दें कि इस वीडियो में अध्यापिका प्राथमिक स्कूल के बच्चों को मैथ्स के ट्रिक्स बता रही है। वीडियो में दिख रहा है कि वो कहती है हाथ ही हमारे कैलकुलेटर है, गुणा करने की जरुरत ही नहीं है और गुणा हो जाएगा। वहीं ब्लैक बोर्ड पर भी लिखा है ‘हाथ हमारे कैलकुलेटर’ मैथ्स के ऐसे ट्रिक्स देखने के बाद आपको लगेगा काश हमारे बचपन में भी हमे कोई ऐसी अध्यापिका मिली होती।

वहीं विकास कुमार रॉय नाम के ट्विटर यूजर ने यह विडियो शेयर किया है। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, ‘हम बिहारी लोग मैथमेटिक्स में ऐसे ही स्मार्ट नहीं बनते। हाथ ही आपका कैलकुलेटर है’। हालांकि यह नहीं पता चला अभी तक कि विडियो कहां का है।