चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर भूस्खलन, कई घंटे जाम में फंसे रहे पर्यटक

ख़बरें अभी तक । चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर भूस्खलन होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मंडी से बनाला तक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार सुबह करीब नौ बजे बनाला के समीप शनि मंदिर के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर नेशनल हाईवे पर गिरे. सड़क मार्ग पर पत्थर गिरने की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. गनीमत यह रही कि भूस्खलन की चपेट में कोई नहीं आया. प्रशासन को सूचना देने के बाद सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया. बता दें कि इन दिनों हिमाचल में मौसम काफी खराब है. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 16 जनवरी तक प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल में चोटियों में फिर से बर्फबारी शुरू होने से जनजातीय जिलों में मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोमवार को लाहौल में जगह-जगह हिमखंड गिरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.