JNU में एक बार फिर से हिंसा, होस्टल में तोड़फोड़, कई छात्र घायल

ख़बरें अभी तक । दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फिर से हिंसा का मामला सामने आया है. जेएनयू में छात्रों में आपसी झड़प हुई है. इस मामले को लेकर जेएनयू छात्र संघ  ने  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगाए है . बताया जा रहा है कि  जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष पर भी हमला किया गया. हमले में आइशी घोष के सिर में गंभीर चोट आई है.वहीं, दूसरी ओर  एबीवीपी ने लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. जेएनयू में एबीवीपी के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा, ‘जेएनयू में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से जुड़े लोगों ने हमला किया है. इस हमले में एबीवीपी से जुड़े करीब 15 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं.