इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला नारनौल पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

खबरें अभी तक। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जेल से 14 दिन के फरलो पर है ऐसे में रविवार को वे नारनोल में इनेलो पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के उन नेताओं को जो पार्टी छोड़कर जा चुके हैं उन्हें मनाने के लिए प्रयास करने की बात कही, उन्होंने कहा कि जो हमसे रूठ कर चले गए हैं उन्हें चाहे तो जाकर मनाए या फिर उन्हें पार्टी में लाएं।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर इनेलो दो फाड नहीं होती तो शायद दुष्यंत चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री होते उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कभी भी मध्यावती चुनाव हो सकते हैं क्योंकि भाजपा और जेजे पार्टी की संयुक्त सरकार अपने वायदों से मुकर रही है और विफलता की ओर बढ़ रही है ऐसे में पार्टी को तैयार रहना चाहिए ताकि आने वाले मध्यवती चुनाव में अपनी ताकत फिर से दिखा सके।

ओम प्रकाश चौटाला ने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ऐसे में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी साथ ही रोटी कपड़ा और मकान का भी सरकार प्रबंध करेगी उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को उचित मूल्य दिया जाएगा जैसा कि पहले भी इनेलो दे चुकी है श्री चौटाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार अब तक उनकी रिहाई हो जानी चाहिए थी लेकिन उन्हें रात के 12:00 बजे अस्पताल से उठाकर जेल में बंद कर दिया जाता है यह सरकार की हठधर्मिता है