10 जनवरी को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानिए क्या रहेगा समय

ख़बरें अभी तक । 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगेगा. ग्रहण किसी भी तरह का हो, इसका हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता ही पड़ता है. यहां तक की हर क्षेत्र में भी ग्रहण का व्यापक असर दिखाई देता है. ग्रहण को किसी भी तरह से अनदेखा नहीं किया जा सकता है. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका अपना एक महत्व है. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी दिखाई देगा. आइए जानते हैं इस ग्रहण के बारे में साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को रात 10 बजकर 37 मिनट से 11 जनवरी को देर रात 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. करीब चार घंटे की अवधि वाले इस चंद्र ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा.इसके अतिरिक्त यूरोप, अफ्रीक, एशिया और ऑस्ट्रेलिया  में भी चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा. बीते 2019 में 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण दिखाई दिया था. इस ग्रहण का असर पूरी तरह से जबतक समाप्त होगा तबतक चंद्र ग्रहण लग जाएगा. इस दशा में इस ग्रहण के परिणाम दिखाई देंगे यह एक बड़ा सवाल है. गुरु पुर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण लग रहा है. इसलिए भी यह महत्वपूर्ण हो जाता है.