14वां ऑटो एक्सपो 2018 बुधवार सुबह से आगाज

खबरें अभी तक। 14वां ऑटो एक्सपो 2018 बुधवार सुबह से आगाज हो गया है. दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां ने मीडिया के सामने अपनी कई नई कारें पेश करनी शुरू कर दी है. होंडा आज अपनी न्यू जेन Amaze कार लेकर आ रही है. वहीं मारुति‍ सुजुकी ने कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस कार पेश किया है.

भारत में यह इसी साल के अंत तक इसे लॉन्च की जाने की उम्मीद है. हालांकि आपको बता दें कि आम लोगों को इन कारों का दिदार करने के लिए 9 फरवरी का इंतजार करना होगा.

इस साल के ऑटो एक्सपो में 24 नई गाड़ियां लॉन्च होंगी, जबकि 100 से अधिक व्हीकल्स को पेश किया जाएगा. ऑटो एक्सपो 14 जनवरी तक चलेगा. ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में इस बार 300 से अधिक गाड़ियां प्रदर्शित हो रही है. इस दौरान हाइब्रिड वाहन आकर्षण का केंद्र रहेंगे. एक्सपो में कंपनियां कार, एमयूवी, एसयूवी, वैन, टू-वीलर, थ्री-वीलर, स्पेशल वीकल, कंसेप्ट वीकल, ट्रक, बस, विंटेज कार, सुपर कार, सुपर बाइक आदि प्रदर्शित करेंगी.

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस बार 6 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी. वहीं कई लोगों को मारुति की नई वर्जन वाली स्विफ्टकार का इंतजार है, जिसे यहां लॉन्च किया जाएगा.

 टिकट से एंट्री

वीकडेज में बिजनेस आवर के दौरान टिकट की कीमत 750 रुपये है और पब्लिक आवर के दौरान टिकट की कीमत 350 रुपये है. बिजनेस आवर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा और पब्लिक आवर दिन में 1 बजे से लेकर 6 बजे तक होगा. वीकएंड्स के दौरान टिकट की कीमत 475 रुपये है.