5 महीनों बाद कश्मीर में SMS सेवा बहाल, सरकारी अस्पतालों में ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा भी शुरू

ख़बरें अभी तक । सरकार ने कश्मीर के लोगों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है. नए साल पर सरकार ने कश्मीर में SMS सेवा को बहाल कर दिया है. बता दें कि पांच महीने बाद कश्मीर में यह सेवा बहाल की गई है. इसके साथ सरकारी अस्पतालों में ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा भी शुरू हो गई हैं. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद सरकार ने प्रदेश में इंटरनेट व SMS सेवा को बंद कर दिया था. जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन होने पर गत 5 अगस्त से पूरे कश्मीर में एसएमएस सेवा को बंद रखा गया था.कश्मीर प्रशासन ने विद्यार्थियों, कांट्रैक्टर, टूर आपरेटरों आदि के लिए करीब 900 इंटरनेट टच प्वाइंट शुरू किए हैं. विभिन्न जिलों में पर्यटन स्थलों, होटल, कार्यालयों में इंटरनेट टच प्वाइंट का करीब 6 लाख लोगों को लाभ मिला है. घाटी में हालत सामान्य होने के बाद सरकार ने अब SMS सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है. यह सेवा मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.