नए साल में माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

ख़बरें अभी तक। साल 2020 शुरु हो चुका है आज (1जनवरी,2020) नए साल का पहला दिन है, हर कोई मंदिर जाकर नए साल में खुशियों की कामना करता है, माँ लक्ष्मी धन बरसाने वाली और निर्धनता दूर करने वाली देवी है। इनके चमत्कारी मंत्रो के जाप से इनकी कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति जीवन में धन की कमी से दूर रहता है।

वहीं आज हम आपको माँ लक्ष्मी को खुश करने के मंत्र के बारें में बताएंगे जिससे आपके घर में धन की कमी कभी नहीं रहेगी। माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय वार शुक्रवार के दिन का वैभव लक्ष्मी व्रत नियम से करना चाहिए। और इन मंत्रों का जाप करें ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:।

(1)महामंत्र-ॐ आं ह्रीं क्रौं श्री श्रिये नम: ममा लक्ष्मी

नाश्य-नाश्य मामृणोत्तीर्ण कुरु-कुरु

सम्पदं वर्धय-वर्धय स्वाहा:।।

(2)-महामंत्र-पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे

तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्।।

(3)-ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये,

धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।