आज से हिमाचल में मौसम लेगा करवट, बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में नए साल पर बारिश व बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में बुधवार से मौसम अपना करवट बदलेगा. आने वाले दिनों में बारिश व पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. शुक्रवार के लिए सूबे के छह जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट कर एडवाइजरी जारी की है। इन जिलों में कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति, शिमला, कांगड़ा और किन्नौर शामिल हैं. 5 जनवरी को प्रदेश में धूप खिल सकती है जबकि छह से आठ जनवरी तक फिर बारिश और बर्फबारी का दौर रहेगा. नए साल पर बर्फबारी देखने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटकों को निराशा हाथ लगी. नए साल मनाने के लिए 31 दिसंबर को भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे.कल्पा – 3.0, सोलन -0.6, सुंदरनगर 0.7, शिमला 1.2 ,ऊना 2.0, धर्मशाला 2.4, भुंतर 2.5, कांगड़ा 3.4 , नाहन 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया .