चीन ने लॉन्ग मार्च-5 राकेट को किया लांच, 25 टन वजन ले जा सकेगा

ख़बरें अभी तक। चीन ने सबसे भारी राकेट लॉन्ग मार्च-5 राकेट को लांच किया है, यह मिशन अंतरिक्ष में अत्यधिक संवदेनशील अभियानों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। यह सफल प्रक्षेपण 2020 में मंगल ग्रह के लिए चीन की योजना की दिशा में एक बड़ा कदम है। चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक तीसरे लॉन्ग मार्च-5 रॉकेट, शिजियान-20 शुक्रवार रात सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में प्रवेश कर गया। एएफपी की खबर के मुताबिक यह रॉकेट दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यानों में शुमार है।

इस राकेट को चीन के हैनान प्रांत में वेनचांग स्पेस लांच सेंटर से लांच किया गया। इस राकेट के द्वारा शिजियान-20 नामक उपग्रह को लांच किया गया, इस उपग्रह का भार लगभग 8 टन है, चीन चीन का सबसे भारी एडवांस्ड कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। लॉन्ग मार्च-5 चीन का विशालकाय दो चरणों वाला राकेट है। यह राकेट 25 टन के भार ले जाने में सक्षम है। इस राकेट की ऊंचाई 57 मीटर है। इसका टेक-ऑफ भार 870 टन है, यह 1000 से अधिक टन का थ्रस्ट उत्पन्न कर है।