लखनऊ: यूपी पुलिस पर प्रियंका का बड़ा आरोप, कहा पुलिस ने गला दबाकर गिराया

ख़बरें अभी तक । कांग्रेस महासचिव आज से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर है. देश में CAA को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. इसके साथ ही कुछ पार्टियां भी इस कानून का विरोध कर रही है. इसी के चलते शनिवार को प्रियंका लखनऊ पहुंची. इस दौरान प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल शनिवार को कार्यक्रम के बाद प्रियंका गांधी पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने के लिए निकलीं. लेकिन लखनऊ पुलिस ने 1090 चौराहे पर उनका काफिला रोक लिया.गाड़ी रोके जाने के बाद पैदल ही दारापुरी के घर तक पहुंची. उन्होंने दारापुरी के परिजनों से मुलाकात की. नागरिकता कानून के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के मामले में दारापुरी को गिरफ्तार किया गया है.परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने दावा किया, ”रास्ते में पुलिस की गाड़ी आई और मेरी गाड़ी के आगे रोक दी. उन्होंने कहा कि आप आगे नहीं जा सकते हैं. उन्हें मालूम भी नहीं था कि मैं कहां जा रही हूं. मैं गाड़ी से उतर गई और मैं पैदल गई. इसी दौरान मेरा गला पकड़कर रोकने की कोशिश की. मैं गिर गई. फिर मैं टू व्हीलर पर बैठकर आगे बढ़ी. फिर उन्होंने रोका और मैं पैदल गई. मैंने दारापुरी के परिजन से मुलाकात की.” उन्होंने कहा कि मैं कोई मार्च नहीं कर रही थी. सिर्फ कुछ नेता मेरे साथ थे.