हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी, नए साल के मौके पर बारिश की संभावना

ख़बरें अभी तक। सर्दी के इस मौसम में पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है। राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हरियाणा में इस साल कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार हिसार में पारा 0.3 पहुंच गया है। हिसार के अलावा सिरसा में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। विभाग के मुताबिक जल्द ही इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर आसमान में काले बादल और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। लेकिन इस बारिश के बाद धुंध और ठंड बढ़ने की संभावना है।