अमित शाह का राहुल गांधी को चैलेंज, CAA पढ़कर बताएं कहां लिखा है नागरिकता छिनने का प्रावधान

ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न में शुक्रवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह शिमला पहुंचे. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए. इससे पहले शिमला पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया. ऐतिहासिक रिज मैदान पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने शरणार्थियों को सीएए दिया. कांग्रेस एंड कंपनी सीएए पर अफवाह फैला रही है. राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि पूरा एक्ट पढ़कर बता दें कि कहां लिखा है नागरिकता छीनने का प्रावधान. अमित शाह ने सरकार के दो साल को लेकर सरकार की तारिफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भी घर अब बिना गैस चूल्हे का नहीं है. समस्त हिमाचल में गैस का चूल्हा पहुंचाने का काम आज समाप्त हुआ है. प्रदेश में हिमकेयर योजना देकर लोगों का कल्याण किया.


शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल वीरों की भूमि है. यहां के कई जवानों भारत माता के लिए अपनी शहादत दी है. अमित शाह ने कहा कि देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल को मिला है. यहां के जवानों को चार परमवीर चक्र मिले हैं और इसके लिए यहां की माताओं को प्रणाम.