सिरसा में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में पैदल मार्च

ख़बरें अभी तक। नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में आज सिरसा में एक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। इस समर्थन यात्रा में शहर के चिकित्सक, वकील , इंजीनियर सहित आमजन भी शामिल हुए। ये पदयात्रा सिरसा के सुरखाब चौक से शुरू हुई और सिरसा के अनेक बाजारों से निकली। यात्रा के माध्यम से सभी लोग नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले लोगों को इस बिल का समर्थन करने की अपील कर रहे थे।

पदयात्रा में शामिल डॉक्टर डॉ हितेश ने कहा कि यह संशोधन बिल किसी की नागरिकता छिनने का नहीं बल्कि उन शरणार्थियों को नागरिकता देना है जिन्हे पाकिस्तान बांग्लादेश या अफगानिस्तान में प्रताड़ित किया जाता था प्रताड़ित होते थे उन सभी अल्प संखयको को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है उन्होंने कहा कि इसका विरोध जताना कतई ठीक नहीं है क्योंकि इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता छीनी नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले लोगों को इस बिल का विरोध करने की बजाए इसका समर्थन करना चाहिए।