हिमाचल के सबसे उंचे आईस हॉकी रिंक लाहौल-स्पीति में प्रशिक्षण शिविर शुरु

ख़बरें अभी तक। शीत मरूस्थल के नाम से विख्यात स्पीति के मुख्यालय काजा के टेनिस ग्राउंड में 20 दिसम्बर से दस दिवसीय आईस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन युवा सेवायें एवं खेलकुद विभाग के सौजन्य से लद्दाख महिला आईस हॉकी फाउंडेशन द्वारा स्पीति के युवाओं को आईस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हालांकि इन दिनों स्पीति घाटी में कडाके की ठंड पड रही है। तापमान माइनस 15 से 20 डिग्री सेंटीग्रेट चल रहा है, लेकिन इसके बाबजूद घाटी के युवाओं में इस आईस हॉकी प्रशिक्षण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।