शिक्षा मंत्री ने लापरवाही के चलते बिजली विभाग के जेई को मौके पर किया सस्पेंड

ख़बरें अभी तक। करनाल के पंचायत भवन में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री के आगे अलग-अलग विभागों से संबंधित 17 मामलों की सुनवाई हुई. कष्ट निवारण समिति की जिला करनाल में पहली बैठक लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री एक्शन मोड में नजर आये. एक मामले में लापरवाही के चलते बिजली विभाग के जेई को मौके पर सस्पेंड किया गया.

वहीं हरियाणा के स्कूलों में तेलगु भाषा को दूसरा स्थान देने की अफवाहों का भी शिक्षा मंत्री ने खंडन किया, कंवर पाल गुजर ने कहा इसका जवाब पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल ही दे सकते हैं. वहीं शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने झारखंड चुनाव में बीजेपी की उम्मीद के अनुसार चुनाव के नतीजे ना आने पर अपनी प्रिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव है, लोगों की अपनी राय है.बीजेपी का रुतबा बढ़ता जा रहा है.