66वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह विज्ञान भवन में हुआ शुरू,इन विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

खबरें अभी तक। सोमवार यानि आज 66वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो गया है। यहां पर पुरस्कार वितरण के लिए खुद उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मौजूद है। इस समारोह में विजेताओं के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर, अक्षय कुमार, दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर भी मौजूद हैं।

बता दें कि इस समारोह में सभी विजेताओं की मौजूदगी के बाद भी एक विजेता मौजूद नही है। वो है बिग-बी। दरअसल,बात ये है कि वैसे तो उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा जाना है। लेकिन इस दौरान उनकी गैर-मौजूदगी का कारण है कि उनको बुखार हो रहा है। जिसके मद्देनजर बिग-बी ने एक ट्वीट में बताया कि बुखार की वजह से डॉक्टर ने यात्रा नहीं करने के लिए कहा है

चलिए अब हम आपको दिखाते है उन विजेताओं की सूची जिनको इस अवार्ड से नवाजा जा रहा है-

बेस्ट एक्टर विकी कौशल, आयुष्मान खुराना
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर स्वानंद किरकिरे, चुंबक
बेस्ट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (तेलुगु)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी, बधाई हो
बेस्ट डायरेक्टर आदित्य धर, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पीवी रोहित, समित सिंह, ताला अर्चलरेशु श्रीनिवास पोकाले
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म सरकारी हीरिया प्राथमिक शाले कसरगोदू (कन्नड़)
बेस्ट लिरिक्स मंजुथा, (नाथीचरमी)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट रंजीत
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म स्वीमिंग थ्रू डार्कनेस
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज चलो जीते हैं
बेस्ट शॉर्ट फिल्म कसाब
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म अमोली
बेस्ट एजुकेशन फिल्म सर्लभ विरला
बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म ताला ते कुंजी
बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
स्पेशल मेंशन अवॉर्ड महान हुतात्मा डायरेक्टर सागर पुराणिक
बेस्ट म्यूजिक ज्योति, केदार दिवेकर
बेस्ट एडिटिंग सनराइज, हेमंती सरकार
बेस्ट ऑडियोग्राफी चिल्ड्रन ऑफ सॉइल, बिश्वदीप चैटर्जी
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक ब्लेस जॉनी और अनंत विजय
बेस्ट राजस्थानी फिल्म टर्टल
बेस्ट पंचांग फिल्म इन द लैंड ऑफ पॉइजनस वीमन
बेस्ट गारो फिल्म अन्ना
बेस्ट मराठी फिल्म भोंगा
बेस्ट तमिल फिल्म बरम
बेस्ट उर्दू फिल्म हामिद
बेस्ट बंगाली फिल्म उक जे छिलो राजा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
बेस्ट बैकग्राउंड अवॉर्ड उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट उत्तराखंड
बेस्ट एक्शन फिल्म केजीएफ