बायोमेडिकल वेस्ट मामले में एनएचआरसी ने पीजीआई निदेशक और डीएचएस से जवाब मांगा

खबरें अभी तक। नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (एनएचआरसी) की ओर से पीजीआई चंडीगढ़ के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर बायोमेडिकल वेस्ट को सही तरीके से नष्ट ना किए जाने और बायो मेडिकल वेस्ट को सही ढंग से ट्रीट नहीं किए जाने पर 30 दिसंबर तक अपना जवाब देने के लिए कहा है। पीजीआई मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अश्विनी मुंजाल ने नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन को इस संदर्भ में शिकायत की थी। जिस पर एनएचआरसी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीजीआई निदेशक को बायो मेडिकल वेस्ट सही ढंग से नष्ट और डिस्पोज ना करने के संदर्भ में अपना जवाब देने के लिए कहा है।

2 जुलाई 2015 को एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने यह शिकायत एनएचआरसी को की थी। इसमें यह बताया था कि पीजीआई के नेहरू हॉस्पिटल ब्लॉक में बायो मेडिकल वेस्ट को सही ढंग से डिस्पोज और ट्रीट नहीं किया जाता। जिसकी वजह से बायो मेडिकल वेस्ट से मरीजों को संक्रमित बीमारी और कई प्रकार से हानि पहुंचती है। इस पर नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने नोटिस जारी कर चंडीगढ़ प्रशासन के डायरेक्टर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और पीजीआई के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर 30 दिसंबर तक अपना जवाब देने के लिए कहा है।