विराट कोहली की कप्तानी में इन्होने उठाया सवाल कहा अच्छे मार्गदर्शक की है जरूरत

खबरें अभी तक। आज क्रिकेट जगत में हर जगह भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम के चर्चे हैं.तीनों फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी की जितनी तारीफ हो रही है, उतनी ही प्रशंसा उनकी कप्तानी को लेकर भी होती रही है.विराट की कप्तानी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच रे जेनिंग्स अलग सोचते हैं.

उनका मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी बेहतर कप्तान नहीं हैं. जेनिंग्स के अनुसार, विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में दबाव बना सकते हैं लेकिन अभी भी उन्हें एक अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत है.

जो विराट को एक टीम लीडर के रूप में उनकी क्षमता को अधिकतम बढ़ा सके.उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में कोहली अभी अपने टॉप स्टेज पर नहीं हैं अभी विराट कोहली को और बेहतर करना होगा.

महेंद्र सिंह धोनी के दौर से कोहली के दौर में बहुत अधिक बदलाव आया है. जहां धोनी बहुत धैर्यवान है वहीं उनकी तुलना में विराट पूरी तरह से इसका उलट एग्रेसिव हैं.हालाकि उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ विराट कोहली बेहतर होते जाएंगे.