सफेद चादर से ढका हिमाचल, पर्यटकों के चहरे पर रौनके

हिमाचल अभी तक । हिमाचल में बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ रहा. प्रदेश में हुए हिमपात के बाज मनाली सहित शिमला में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सैलानी बर्फ का भरपूर आनंद ले रहे हैं. हिमाचल में बर्फ गिरने के बात मौसम बेहद ठंडा हो गया है.लाहौल-स्पीति और कुल्लू में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रोहतांग दर्रा में 210 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। जबकि कोकसर और मढ़ी में 120, जलोड़ी दर्रा में 100 , सिस्सू व दारचा में 90, सोलंगनाला में 90, वशिष्ठ में 30 और मनाली में 20 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में अधिकतर सड़कें बंद हो गई है. एचआरटीसी की कई बसें बर्फ में फंसी हुई है.