मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी स्कूल में हुए जाति भेदभाव व हरोली स्कूल में हुए छेड़छाड़ मामले पर की कार्रवाई की मांग

ख़बरें अभी तक। धर्मशाला: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी के स्कूल में जाति आधारित भेदभाव की घटना और हरोली के स्कूल में हुई छेड़छाड़ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जाति आधारित भेदभाव के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा स्कूलों में बढ़ रहे अपराधों पर ध्यान आकर्षित करते हुए सवाल उठाया।

मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली के स्कूल में हुई छेड़छाड़ का विषय उठाया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे का स्वागत करते हुए कहा हरोली मामले में आरोपी अध्यापक को सस्पेंड कर रहे हैं। उन्होंने सदन में आर्टिकल 311 का भी हवाला दिया। भविष्य में इस ओर ज़्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कोई भी सदस्य ऐसे अध्यापकों की सिफारिश न करे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ऐसे मामलों में अध्यापकों को निलंबित भी किया जा सकता है।