खराब फिल्डिंग की वजह से हारी टीम इंडिया, दर्शकों ने उड़ाया पंत का मज़ाक

ख़बरें अभी तक । भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार मिली है. हार के बाद दर्शकों का गुस्सा टीम की फिल्डिंग पर उतारा है. बता दें कि मैच में भारतीय टीम की फिल्डिंग बेहद खराब रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही ओवर में वेस्टइंडीज के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के कैच छोड़े.इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जब केरल में मैच देखने आए दर्शक रिषभ पंत का मज़ाक उड़ाने के लिए धोनी-धोनी चल्लाने लगे, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान कोहली, पंत के बचाव में आए और दर्शकों से ऐसा न करने को कहा.इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए. इसके जवाब में जब वेस्टइंडीज़ की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो भुवनेश्वर कुमार ने कैरिबियाई पारी का पांचवां ओवर फेंका.