जननायक जनता पार्टी के पहले स्थापना दिवस के मौके पर बुलाई गई बैठक

खबरें अभी तक। सिरसा की चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आज जननायक जनता पार्टी के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की। इसके अलावा इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला,पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भयाण सहित प्रदेश से जेजेपी के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विचार विमर्श किया गया जिसके लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। कमेटी जजपा के सरंक्षक डॉ. अजय चौटाला को रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फैसला लिया जाएगा। बैठक में आज जजपा की और से तीन प्रस्ताव भी पास किए गए है। बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता कर बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा को लेकर डॉक्टर केसी बांगड़ एवं उनके नेतृत्व में 9 सदस्य टीम का गठन किया गया है।

यह टीम प्रदेश के दिल्ली के आसपास लगते सभी जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर कमेटी अपनी सिफारिश अजय चौटाला के समर्थक समक्ष रखेगी और उसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सर्व समिति से बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें जेजेपी को समर्थन देने के लिए हरियाणा के मतदाताओं का आभार जताया गया इसके साथ-साथ पार्टी विस्तार के लिए भी रणनीति तैयार की गई। विधायक नैना चौटाला ने कहा अनुदानित एक कमेटी गठित की गई है यह कमेटी 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक जेजेपी के संगठन के विस्तार की दिशा में काम करेगी।

उन्होंने बताया कि सिरसा के लिए बड़े गर्व की बात है कि सिरसा के गांव पन्नीवाला में पहला मॉडल स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा साथ ही उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भाजपा से जुड़े किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में देश बचाओ रैली करने पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश के हर वर्ग को लूटा है आज देश को बचाने की बात कर रहे है।