अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सोलन में संघोष्ठी कार्यक्रम, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बीजेपी कार्यालय में किया गया कार्यक्रम

ख़बरें अभी तक: सोलन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा कार्यालय में संघोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा किया गया। जिसमें पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफ्त और भाजपा नेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि डॉ अंबेडकर का देश की आजादी और संविधान निर्माण में योगदान अहम है। डॉ. अंबेडकर ने 60 देशों के संविधान का अध्ययन करके देश के संविधान का निर्माण किया। वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि भीम राव अंबेडकर के बनाए संविधान के दायरे में रह कर काम करना चाहिए। उनसे हमें आज के समय में प्रेरणा लेने की जरूरत है।