छोटी काशी मंडी में रात बिताने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए अमिताभ बच्चन

ख़बरें अभी तक। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने छोटी काशी मंडी में रात बिताई और सुबह 6 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। बीती 27 नवंबर को मनाली जाते वक्त अमिताभ बच्चन मंडी में रूके थे और सर्किट हाउस में लंच किया था। अमिताभ को हिमाचल सरकार ने अपना स्टेट गेस्ट बनाया था। उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया गया।

8 दिनों तक मनाली में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद पिछली शाम को अमिताभ बच्चन ने मनाली से वापिस घर से लिए अपना रूख कर किया। सफर लंबा होने के कारण अमिताभ बच्चन का रात्रि विश्राम मंडी के एक नीजि होटल में करवाया गया। सुबह 6 बजे अमिताभ बच्चन चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए, जहां से वह मुंबई जाएंगे। जैसे ही अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों को उनके यहां होने का पता चला तो प्रशंसक सुबह 5 बजे ही होटल में पहुंच गए। अमिताभ बच्चन ने अपने कुछ प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए।