झज्जर में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

ख़बरें अभी तक। झज्जर में मंगलवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। घटना के जैसे ही कार चालक को पता चला तो उसने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी अनुसार झज्जर जिले के गांव मेहंदीपुर डाबौदा के रविन्द को नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि उसकी बहन व बहनोई को सडक़ दुर्घटना में चोट लगी है। घटना का पता चलते ही रविन्द अपनी कार में अपने भांजे के साथ सवार होकर झज्जर पहुंचा। जैसे ही वह यहां बेरी गेट के पास स्थित रमेश गैस एजेंसी के पास पहुंचा तो उसे अचानक कार से धूंआ निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार चालक रविन्द्र ने पहले तो कार से अपने भांजे को नीचे उतारा और बाद खूद कार से बाहर निकलकर इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड़ को दी। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।