हमीर उत्सव के लिए कलाकारों की ऑडिशन प्रक्रिया सम्पन्न, 200 से अधिक कलाकार रहे मौजूद

ख़बरें अभी तक। राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को लेकर जिला हमीरपुर के स्थानीय कलाकारों की ऑडीशन प्रक्रिया आज बचत भवन मे सम्पन्न हो गई। इस दो दिवसीय ऑडीशन प्रक्रिया में जिला हमीरपुर के विभिन्न सांस्कृतिक दलों से जुड़े कलाकारों के अतिरिक्त सरकारी व निजी स्कूलों के 200 से अधिक कलाकार बच्चों ने भाग लिया।

डीपीआरओ हमीरपुर हेमंत कुमार ने बताया कि शीघ्र ही कलाकारों की अंतिम सूची तैयार कर चयनित कलाकारों को सूचित कर दिया जाएगा। दो दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव 6 तथा 7 दिसम्बर, 2019 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आज बचत भवन हमीरपुर में निर्णायक मंडल की देख-रेख में ऑडिशन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। सांस्कृतिक धरोहर को सहजन, उसके संवर्द्धन व संरक्षण में लोक कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसलिए राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के दौरान जिला हमीरपुर के अधिक से अधिक कलाकारों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा।