हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति में पाए गए एच.आई.वी. से ग्रसित लोग

ख़बरें अभी तक। कबाईली जिला लाहौल-स्पीति में भी अब एडस जैसे आघात बीमारी फेल गई है। लाहौल-स्पीति भी अब इस बीमारी से अछूता नहीं रह गया हैं। वर्ष 2004 से आई.सी.टी.सी. के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2013 तक जिले में एक भी एच.आई.वी. का मरीज नहीं था। 2013 के बाद जिले में पांच मरीजों का पंजीकरण बतौर एच.आई.वी. पोजिटिव के तौर पर किया गया है। जिनका ईलाज निशुल्क प्रदेश के चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में चल रहा है।

लाहौल-स्पीति जिले के मुख्याचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पलजोर ने बताया कि एच.आई.वी. से ग्रसित मरीजों को सरकार द्वारा 1500 रूपये महीना दिया जाता है तथा दवाईयों तथा आने जाने का किराया भी दिया जाता है उन्होंने आम जनता विशेषकर युवाओं से असुरक्षित यौन सम्बन्धों से बचने की सलाह दी है।