मंडी में शुरू हुआ मातृ वंदना योजना जागरूकता सप्ताह, एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

ख़बरें अभी तक: भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रही मातृ वंदना योजना के तहत आज मंडी में जिला स्तरीय जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया। जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने किया। इस मौके पर समारोह में उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस मौके पर अपने संबोधन में एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही मातृ वंदन योजना के तहत 1 जनवरी 2017 से 30 नवंबर 2019 तक जिला में विभाग के पास 48680 आवेदन प्राप्त हुए। 18606 पंजीकृत लाभार्थियों के 46425 आवेदन पत्रों की 7,53,41,000 रूपय की भूगतान राशि सीधे लाभार्थियों के आधार लिंक बैंक खातों में डाली गई है। इस मौके पर आशुतोष गर्ग ने बताया कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार लोगों में इस योजना के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया है।

इसका मुख्य उद्देश्य लोगों और खासकर गर्भवति महिलाओं को मातृ वंदन योजना के प्रति जागरूक करना है। ताकि गर्भ धारण करने वाली महिलाएं भारत सरकार की ओर से गर्भावस्था के दौरान मिलने वाली 5 हजार रूपय की धनराशि को प्राप्त कर सकें और इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होने बताया कि योजना गर्भवति महिला को हृष्ट पुष्ट और पूर्ण रूप से पोषित करने के लिए चलाई गई है जिसका सभी गर्भवति महिलाओं को फायदा उठाना चाहिए। इसके साथ ही एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव तक इस योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही मातृ वंदन योजना का लाभ ले चुकी महिलाओं के अनुसार यह योजना बहुत अच्छी है। जिससे की गर्भवस्था के दौरान महिलाओं में पोषण की कमी नहीं रहती और भविष्य में चच्चा-बच्चा भी स्वस्थ रहते हैं।