हिमाचल: ऑनलाईन करना होगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, पढ़िये पूरी खबर

ख़बरें अभी तक। यदि आप दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाईन आवेदन करना पड़ेगा। भारत सरकार ने अब दिव्यांगता के प्रमाण पत्र ऑनलाईन बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। जोनल अस्पताल मंडी में भी अब ऑनलाईन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले आवेदक को अस्पताल जाकर आवेदन करना पड़ता था जिसके झंझट से अब छुटकारा मिलने वाला है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को नजदीकी लोकमित्र केंद्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदक चाहे तो खुद भी भारत सरकार की वैबसाईट ’’स्वावलंबन कार्ड’’ पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद मेडिकल बोर्ड की तारीख आवेदक को दी जाएगी और उस दिन आवेदक को बोर्ड के समक्ष पेश होकर अपना मेडिकल परीक्षण करवाना होगा।

बता दें कि डॉक्टर भी ऑनलाईन ही व्यक्ति की बीमारियों का सारा हवाला देगा और उसी आधार पर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। हाथ से लिखकर दिए प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे जबकि कम्प्यूटर द्वारा प्रिंटिड किए गए प्रमाण पत्र ही स्वीकार्य माने जाएंगे। वहीं दिव्यांग व्यक्ति को एक यूडीआईडी यानी यूनिक डिसेबिलिटी आई कार्ड भी दिया जाएगा। यह कार्ड देश भर में मान्य होगा और इसी के आधार पर दिव्यांग व्यक्ति की पहचान होगी तथा वह सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा पाएगा।

डा. दिनेश ठाकुर ने बताया कि जिन दिव्यांगों को पहले से प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उन्हें भी अपने प्रमाण पत्रों को रिन्यू करवाना पड़ेगा। उन्हें अब कम्प्यूटर द्वारा प्रिंटिड प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और यूडीआईडी नंबर जारी किया जाएगा। इसके लिए भी दिव्यांगों को ऑनलाईन ही आवेदन करना होगा और उसी के तहत उन्हें नए प्रमाण पत्र जारी होंगे। उन्होंने बताया कि कुछ समय के बाद पुराने प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे, इसलिए सभी आवेदक समय रहते अपने पुराने प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण करवा लें।

बता दें कि भारत सरकार दिव्यांगों को एक नई पहचान और इस प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए यह कार्य कर रही है। आॅनलाईन प्रक्रिया से देश भर में दिव्यांगों का एक डाटा तैयार हो जाएगा और उसी आधार पर सरकार इस वर्ग के लिए भविष्य में योजनाएं और कार्यक्रम तय करेगी।