फास्टैग को लेकर लोगों को राहत, फास्टैग लागू करने की तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ी

ख़बरें अभी तक। देशभर में 1 दिसंबर से फास्टैग शुरु हो रहा था जिसकी समय सीमा को अब बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की समय सीमा को 15 तारीख तक बढ़ा दिया है। मंत्रालय ने कहा, ‘नागरिकों को फास्टैग प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय देने की दिशा में हमने फ्री प्लाजा वाले सभी लेन को फास्टैग फी प्लाजा 15 दिसंबर से घोषित करने का फैसला किया है।

बता दें कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 1 दिसंबर से हर वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया था। फास्‍टैग सिर्फ नेशनल हाइवे के लिए है। अगर आप स्‍टेट हाइवे के टोल से गुजरते हैं तो यह काम नहीं करेगा। गौरतलब है कि इस समय एनएचएआई के नेटवर्क में कुल 537 टोल प्लाजा है। इनमें से 17 को छोड़ कर शेष टोल प्लाजा के लेन आगामी 30 नवंबर तक फास्टैग से लैस हो जाएंगे। बाकी शेष टोल प्लाजा अभी बन ही रहे हैं इसलिए वहां इलेक्ट्रानिक तरीके से टोल वसूली की सुविधा नहीं लग पाई है।