रणजीत सिंह का बयान, डार्क जॉन खत्म करेगी हरियाणा सरकार

खबरें अभी तक। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के बॉर्डर एरिया में नशा बढ़ गया है जिसके खात्मे के लिए उनके हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अनिल विज से बॉर्डर एरिया की सीमाओं को टाइट करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। सिरसा और फतेहाबाद जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई भी की है। चौधरी रणजीत सिंह आज सिरसा अपने निवास पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुंनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में डार्क जॉन की समस्या भी सरकार खत्म करेगी। हरियाणा सरकार इस समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन करेगी। कमेटी के एक्सपर्ट डार्क जॉन एरिया का सर्वे करवा एक रिपोर्ट देंगे, जिसके बाद डार्क जॉन की समस्या का समाधान किया जाएगा। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने हरियाणा में लटकी बिजली की तारों को दुरुस्त करने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में स्टाफ की कमी है जिसपर हरियाणा कैबिनेट जल्द ही भर्तियां करेगी।