मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक

ख़बरें अभी तक। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू हुई मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में लगभग 2 घंटे चली कैबिनेट बैठक में 36 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें से 35 अहम प्रस्ताओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गए जबकि 1 प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। हालांकि विधानसभा सत्र आहूत होने की वजह से कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया।

लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के प्रस्तावों के साथ ही प्रदेश में जमीदारी विनाश अधिनियम में संशोधन को भी मंजूरी मिल गई है। वहीं होमगार्ड्स के वेतन संबंधी विसंगतियों पर भी चर्चा हो हुई है। होमगार्ड्स लंबे समय से रेगुलर पुलिस के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं।