मौसम ने अचानक बदला मिजाज, प्रदेश में बारिश से बढ़ी ठंड

प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. प्रदेश के उत्तरी व पश्चिमी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। वही बीते कल भी राज्य में तेज बारिश हुई थी। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ ने ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान होते हुए भारत में प्रवेश किया है।

वही आज सुबह से भी रोहतक, हिसार,भिवानी सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड ने तेजी पकड़ ली है। एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज रात  गरज चमक के साथ बारिश होगी।