उत्तराखंड में मंगलवार से मौसम का बदलेगा मिजाज, जानिए कहां होगी बारिश और कहां पड़ेगी अधिक ठंड

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी जब कि उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में पर्वतीय जिलों में बादल छाए रहेंगे 26 नवंबर से 28 नवंबर तक राज्य के पर्वतीय हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की बारिश भी होगी जबकि हरिद्वार उधमसिंह नगर में सुबह के वक्त हल्का कोहरा दिखेगा और मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।